¡Sorpréndeme!

National Games: Dev Meena की जोरदार छलांग, Pole Vault में बनाया नेशनल रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

2025-02-11 37 Dailymotion

उत्तराखंड(Uttarakhand) में आयोजित नेशनल गेम्स में पोल वॉल्ट (Pole Vault)के पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश (MP)के देव मीणा (Dev Meena) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। देव मीणा (Dev Meena)ने 5.32 मी. की छलांग लगा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। 19 वर्षीय देव मीणा (Dev Meena)ने सोमवार को देहरादून (Dehradun)के गंगा स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के एथलेटिक्स में पोल ​​वॉल्ट (Pole Vault) का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसे एक सेंटीमीटर बढ़ाकर 5.32 मीटर कर दिया, जबकि स्वर्ण पदक भी बरकरार रखा। यह इन खेलों में एथलेटिक्स में पहला राष्ट्रीय रिकॉर्ड था और इस प्रक्रिया में देव ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ में भी 12 सेमी का सुधार किया।इस मौके पर देव मीणा ने कहा, "यह मेरे नए क्यूबाई कोच एंजेल गार्सिया एस्टेबन का फैसला था कि मैं 5.40 सेकंड का समय लूंगा।। देव मीणा ने एस शिवा के 5.31 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया, जो उन्होंने गुजरात में 2022 राष्ट्रीय खेलों के दौरान बनाया था।

#38thnationalgames #DevMeena # PoleVault #nationalgamesinuttarakhand #cmpushkarsinghdhami

~CO.360~ED.276~GR.125~HT.318~